Venue: Cue Restaurant, Sector-3, Rohini, Delhi

मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई और कोरम पूरा न होने से 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।

 15 मिनट बाद मीटिंग की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। चेयरमैन श्री अशोक गोयल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और  पिछले एक साल में किए गए कार्यों का ब्योरा दिया। इनमें प्रमुख थे, चार बड़े कार्यक्रम सफलता पूर्वक भव्य तरीक़े से आयोजित करना, मुख्य संरक्षक पद का सृजन, कार्यकारिणी में अलग से संरक्षक कमेटी, जन्मदिन का संदेश हर सदस्य को भेजना और अध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत रूप से फ़ोन पर बधाई देना, सभी सदस्यों के डिजिटल पहचान पत्र बनवाना, लेडीज़ विंग की स्थापना और प्रथम तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना। 

एक बड़ी उपलब्धि रही, हिसार परिवार की नयी वेबसाइट की शुरुआत, जिसमें अब तक की सभी गतिविधियों का ब्योरा है, भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी है और यह एक ऑनलाइन डायरेक्टरी भी है। कोषाध्यक्ष श्री अंकुश जैन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जो सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार गर्ग ने आगामी वर्ष की योजनाओं की चर्चा की और मीटिंग में आने के लिए सभी का धन्यवाद किया। 


मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी मुख्य संरक्षक हर कार्यकारिणी मीटिंग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाए जाएँगे। उन्हें वहाँ वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।