Venue : Agrawal Bhawan, Sec 3, Rohini
आगामी तीन वर्ष के लिए नयी कार्यकारिणी चुनने के लिए अग्रवाल भवन, सेक्टर ३ रोहिणी में चुनाव अधिकारी श्री नत्थू राम जैन और श्री अनूप गर्ग के निर्देशन में वोट डाले गए। ३०० से अधिक सदस्यों ने उत्साह से इसमें भाग लिया।
चुनाव में श्री अशोक गर्ग और उनकी टीम विजयी रही। अगले तीन वर्ष तक संस्था को उनका नेतृत्व प्राप्त हुआ।