Venue: Shah Auditorium, Civil Lines
Chief Guest : Sh. Satyender Jain
यह कार्यक्रम शाह ऑडिटॉरीयम, सिविल लाइन में आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में मंत्री श्री सत्येंद्र जैन और विशेष अतिथि दिल्ली नगर निगम में उपायुक्त श्री अजय गुप्ता थे। कार्यक्रम के स्पॉन्सर थे सुप्रसिद्ध उद्योगपति और संस्था के संरक्षक श्री नवीन जैन।
युवा हास्य सम्राट, कवि श्री सुनील जोगी ने अपनी हास्य की फुलझड़ियों और संचालन से ठहाकों की झड़ी लगवा दी। अन्य मंच के अन्य कवियों सर्व श्री गजेंद्र सोलंकी, राजेश चेतन, महेंद्र अजनबी और चिराग़ जैन ने भी अपनी मस्त कविताओं से उपस्थित जन समूह को पेट पकड़ने पर विवश कर दिया।