Venue: Maharaja Agrasen Institute, Sec 22
Chief Guest: Olympian Sushil Kr
Special Guest: Sh. Dharambir, M O P
Sponsored by : Sh. Satyapal ji Mangali wale and Sh. Avinash Bansal, Abhinandan Vatika
इस बार का कवि सम्मेलन महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटॉरीयम में आयोजित किया गया। ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि थे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री धर्मबीर। जिन्होंने मेधावी बच्चों को पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन का संचालन जयपुर से पधारे हास्य के धुरंधर कवि श्री सुरेन्द्र दूबे ने किया। उनकी चुटिली भाषा और लोगों को गुदगुदाने की शैली ने लोगों को मस्त कर दिया। अपने विशिष्ट हरियाणवी अन्दाज़ में ठहाके लगवाने का कार्य किया श्री अरुण जेमिनी ने। दनकौर से पधारे कवि पवन दीक्षित ने अपने रोमांटिक गीतों और सुरीले गायन से उत्पन्न हास्य से सभी को मस्ती में सराबोर कर दिया। युवा और अत्यंत प्रतिभाशाली कवि अनिल अग्रवंशी और गीत साम्राज्ञी श्रीमती कीर्ति काले ने ऐसा माहौल बनाया कि लोग अंत तक कुर्सियों से चिपके रहे।