Venue: Sponsor: Sh. Rajesh Gupta

Chief Guest: Ajay Bhai ji

शालिमार बाग़ क्लब में आयोजित इस भजन संध्या को श्री सत्यपाल जी मँगाली वाले ने अपने दादा श्री जुगल किशोर जी, पूर्व सांसद की पुण्य स्मृति में करवाया। खचाखच भरे हॉल में प्रसिद्ध भजन गायक श्री अजय भाई जी ने अपने भजनों और गीतों से समां बाँध दिया।


मिमिक्री आर्टिस्ट नेहा शर्मा, अद्भुत बाल नृत्यांगना बेबी गर्वित वालिया और कमीडीयन समय द्विवेदी ने अपने हुनर से मंच पर चार चाँद लगा दिए। इस कार्यक्रम में मेघावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।