Venue: Agrawal Bhawan, Prashant Vihar, Delhi

हिसार परिवार की लेडीज़ विंग के गठन के बाद उनके द्वारा आयोजित यह पहला कार्यक्रम था। तीज उत्सव मूलतः महिलाओं का कार्यक्रम था। खचाखच भरे हॉल में सदस्य और अतिथि महिलाओं ने भरपूर मस्ती की। सभी को स्वागत उपहार के तौर पर ख़ूबसूरत कंगन भेंट किए गए। उनके  हाथों पर मेहंदी रचायी गयी, कैट वॉक कॉम्पटिशन किया गया, तीज क्वीन के ताज के लिए प्रतियोगिता की गयी, लकी ड्रॉ से पुरस्कार भी बाँटे गए। प्रफ़ेशनल महिला ऐंकर ने पूरे समय माहौल को मस्ती भरा बनाए रखा। डान्स ग्रूप ने भी बीच बीच में अपने कौशल से सभागार में उपस्थित लोगों को बांधे रखा।  BTW का चटपटा खोमचा और स्वादिष्ट भोजन ने घंटों तक सबको ऊर्जावान बनाए रखा। तीज बाज़ार में भी महिलाओं ने बहुत रुचि दिखायी। 


इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय लेडीज़ विंग की अध्यक्ष कविता गोयल, उपाध्यक्ष मोनिका गर्ग और सदस्य कल्पना मित्तल, भानु सिंघल, मीना अग्रवाल, अंजु गर्ग, कामिनी गर्ग, निशा अग्रवाल और रेखा गुप्ता के अथक प्रयासों को जाता है, जिन्होंने कई सप्ताह तक तैयारियाँ की थी।