Venue : Palm Green, G.T. Road
Chief Guest : Sh. Praveen Sardana
सार्वजनिक छुट्टी के दिन गांधी जयंती को नयी कार्यकारिणी ने अपना पहला कार्यक्रम आयोजित किया। कोरोना के चलते ऑडिटॉरीयम में कार्यक्रमों पर प्रतिबंध था, तो पॉम ग्रीन रिज़ॉर्ट के खुले लॉन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। मंच पर प्रफ़ेशनल कलाकारों के साथ संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने संचालन किया। हिसार के मेयर श्री गौतम सरदाना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
सभी सदस्य नए उत्साह से उत्सव में भाग लेने पहुँचे। एक भव्य मंच पर नाच गाना, बच्चों के खेल, महिलाओं की प्रतियोगिता आदि सब कुछ था। बुज़ुर्गों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिन छात्रों को पुरस्कार या नए बने संरक्षकों को अभी तक स्मृति चिन्ह नहीं दिए गए थे, इस बार उन सबको मंच पर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी का सामना करने के लिए डाक्टर्ज़ को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। अग्रसेन के जीवन पर बन रही फ़िल्म के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।