Venue : Gathbandhan Farms, G.T. Road
इस वर्ष की पारिवारिक पिकनिक गणतंत्र दिवस को जीटी रोड स्थित गठबंधन फ़ार्म में आयोजित की गयी। इस आयोजन में गायक कलाकार भी बुलाए गए। सदस्यों और उनके बच्चों ने तो उत्साह से अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया ही था। हल्की, गुलाबी सर्दी ने माहौल को मदमस्त बना दिया था।
मंच और माइक सम्भाले हुए थे उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल।