Venue : Netaji Subhash Place

Chief Guest : Rajesh Aggarwal

यह कार्यक्रम मुग़ल ग्रंथ, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा में आयोजित किया गया। सभी सदस्यों के क्रम से अपना परिचय दिया। इस कार्यक्रम में आयकर आयुक्त श्री गोविंद सिंघल मुख्य अतिथि थे। विशेष वक़्ता थे सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजेश अग्रवाल। उनका विषय था, जीवन बदलो। उपस्थित सदस्यों ने उनके वक्तव्य का भरपूर लाभ लिया।